एस.एस.पी ध्रूव दहिया के दिशा निर्देश पर कारवाई करते हुए सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस ने विभिन्न राज्यों से लजगरी गाडियां चुरा कर पंजाब में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनके पास से 9 लजगरी गाडियां, जायली आर.सी तैयार करना वाले कलर प्रिंटर, लैपटाप व जायली मोहरे व जायली आर.सी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रैस कान्फ्रांस दौरान जानकारी देते हुए एस.एस.पी ध्रूव दहिया ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ के इंचार्ज हरित शर्मा द्वारा विभिन्न टीमों का गठन करके विभिन्न क्षेत्रों में भेजी गई थी जिस तहत एस.आई परमजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रशपाल सिंह पुत्र बलव्ंिदर सिंह वासी अमृतसर, निर्मल सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी छेहर्टा व रमन कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी बटाला रोड अमृतसर ने एक गैंग बनाया हुआ है जो कि विभिन्न राज्यों से महंगी गाडियां ला कर पंजाब में जायली नंबर लगा कर और जायली कागज पत्र तैयार कर आगे लोगों को कम दाम पर बेचते है तो तरुंत उन्होंने गांव ठठ नजदीक नाकाबंदी दौरान एक इनोवा कार नंबर पी.बी 04 जेड 9580 को रोक कर चैकिंग की तो गाडी चालक ने आपना नाम रशपाल सिंह पुत्र बपलविंदर सिंह वासी फतेहगढ चूडिया अमृतसर बताया और उसके साथ की सीट पर बैठे व्यक्ति ने आपना नाम निर्मल सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी मिलाप एवीन्यू घन्नूपुर काले छेहर्टा अमृतसर बताया और गाडी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने आपना नाम रमन कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी बटाला बताया और जब उन्होंने उक्त व्यक्तियों को गाडी के कागज पेश करने लिए कहा लेकिन वह कोई कागज पत्र पेश नही कर सके। पुछताछ दौरान उन्होंने बताया कि यह गाडी उन्होंने दिल्ली से चोरी की है और जायली कागज बना कर आगे ग्राहकों को बेचने लिए झब्बाल जा रहे थे।
एस.एस.पी दहिया ने बताया कि पुछताछ दौरान उक्त व्यक्तियों ने पुलिस को एक मरसडीज गाडी, एक सकारपिओ गाडी, एक सविफट डिजाइर गाडी, इक इंडिका विसटा गाडी, एक सकौडा गाडी, एक वरना गाडी, एक सफारी गाडी, एक इनोवा गाडी और एक कविड गाडी के इलावा एक कलर पिंटर, एक लैपटाप, जायली मोहरे व जायली आर.सी बरामद करा दी है।