बिहार के गया के बाराचट्टी प्रखंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी को गुस्साए ग्राहकों ने चप्पलों की माला पहनाकर बाजार में घुमाया। हालांकि पुलिस के बीच-बचाव के बाद बैंककर्मी को वहां से बाहर निकाला गया।
दरअसल मामला पंजाब नेशनल बैंक के बाराचट्टी शाखा का है। आरोप है कि पिछले माह 35 ग्राहकों के खाते से लगभग एक करोड़ रुपये की फर्जी निकासी हुई। ग्राहकों ने अपने पैसे के लिए बैंक में शिकायत की तो उन्हें आश्वासन मिला कि पैसे खाते में आ जाएंगे लेकिन, एक महीने बीत गए और ग्राहकों को उनका पैसे नहीं मिला। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
नाराज लोगों ने बैंक के मुख्य गेट पर धरना दिया और बैंक के कामकाज को ठप करा दिया। इस बीच धरना-प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों के गुस्से का शिकार एक बैंककर्मी हो गया। लोगों ने गुस्से में बैंककर्मी को चप्पल की माला पहनाकर घुमाया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बैंककर्मी को छुड़ाया।