इसमें कोई दोराय नहीं कि आज कल लोगो का जीवन इतना व्यस्त हो चुका है, कि वो खुद पर ध्यान देना भूल जाते है. जिसके चलते उनका शरीर हमेशा बीमारियों से घिरा रहता है. ऐसे में आये दिन लोगो को सर्दी, जुकाम, बुखार आदि सब बीमारिया होती रहती है. वैसे अगर बुखार की बात करे तो आज कल लोग बुखार होने पर डॉक्टर के पास जाने की बजाय कई बार खुद ही पैरासिटामोल की एक गोली खा लेते है, ताकि उनका बुखार कम हो सके और वो जल्दी ठीक हो सके. हालांकि लोग ये नहीं जानते कि हर बार बुखार होने पर पैरासिटामोल खाने से या इसकी ज्यादा मात्रा लेने से इसका आपके लिवर पर कितना बुरा असर पड़ता है. जी हां अपने बुखार को जल्दी ठीक करने के चक्कर में आप अपने लिवर का नुकसान कर रहे है.
दरअसल एक रिसर्च के अनुसार ऐसा माना जाता है कि लिवर के खराब होने की एक बड़ी वजह पैरासिटामोल को अधिक मात्रा में लेना भी है. जी हां यानि जो लोग पैरासिटामोल ज्यादा लेते है, उन्हें जल्दी ही अस्पताल का मुँह देखना पड़ सकता है. वही डॉक्टर का कहना है कि जो लोग केवल नियमित या एक निश्चित मात्रा में इसका इस्तेमाल करते है, उन लोगो को इसका कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन जो लोग बार बार इसका इस्तेमाल करते है और हर तरह के बुखार में इस गोली को लेते है, तो इसका बुरा असर उनके लिवर पर जरूर पड़ सकता है.
ऐसे में ये दवा उन लोगो के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वैसे भी पैरासिटामोल एक ऐसी दवाई है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है. आपको जान कर ताज्जुब होगा, लेकिन यूके में हर साल करीब दो सौ मिलियन पैकेट पैरासिटामोल के बिकते है.अब इसमें तो कोई शक नहीं कि इंसान को लिवर से जुडी कई बीमारिया आज कल आसानी से हो जाती है.
ऐसे में जिन लोगो को लिवर या किडनी से जुडी कोई बीमारी है, तो उन्हें ये दवा लेने से पहले यानि पैरासिटामोल लेने से पहले डॉक्टर की सलाह और जानकारी लेना जरुरी है. ताकि आगे चल कर आपको पछताना न पड़े. वैसे भी जिंदगी इंसान को केवल एक ही बार मिलती है और ऐसे में हम इस जिंदगी को इतने हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए जल्दबाजी से अच्छा है, कि आप शांत रह कर खुद को थोड़ा समय दे और अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखे. यही आपके लिए बेहतर होगा.