जोधपुर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय सिटी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए अब विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने डिफाल्टर श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत कनेक्शन पर ट्यूब पंक्चर लगाने का कार्य प्रारंभ किया है। सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता के आदेशों पर स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारी शनिवार को दिनभर डिफाल्टर श्रेणी के उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन पर ट्यूब पंक्चर लगाते दिखायी दिये।
हालांकि विद्युत निगम के अधिकारियों के इन आदेशों से बिजली चोरी पर अंकुश लग सकेगा या नहीं यह तो समय ही बतायेगा लेकिन निगम अधिकारियों के अजीबोगरीब आदेशों से विद्युत निगम कर्मिकों की हंसी जरुर उड़ रही है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय के अधीन आने वाले सिटी क्षेत्र में करीब 45 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन समय पर बिल नहीं भरने एवं अन्य कारणों के कारण विद्युत निगम ने विच्छेद कर दिये। जिसके बाद संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं ने स्वयं के स्तर पर ही दुबारा विद्युत कनेक्शन जोड़ का बिजली चोरी करना प्रारंभ कर दिया।
जिस पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को विद्युत निगम के कर्मचारी विद्युत कनेक्शन के प्रारंभिक छोर पर ट्यूब पंक्चर लगाते दिखायी दिये। विद्युत निगम कर्मियों का यह तर्क है कि इससे विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता बिजली कनेक्शन को पुन: नहीं जोड़ पायेगा। वहीं दूसरी ओर तकनीकी जानकार बताते हैं कि बिजली चोरी रोकने के लिए ट्यूब पंक्चर लगाने का आदेश तुगलकी फरमान सा ही साबित होगा। क्योंकि विद्युत चोरी करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ता विद्युत लाइन को चार इंच तक छील कर दुबारा भी विद्युत कनेक्शन कर सकते हैं।