वित मंत्री सीतारमण को एनआईपी पर गठित कार्यबल ने रिपोर्ट सौंपी

देश के प्रमुख इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं में निवेश को गति देने के उद्देश्‍य से गठित किए गए कार्यबल एनआईपी ने बुधवार को वित मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वित्‍त मंत्रालय में सीतारमण को नेशनल पाइपलाइन (एनआईपी) 2019-25 के लिए गठित कार्यबल की ओर से यह रिपोर्ट सौंपी गई। 
वित्‍त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से इस रिपोर्ट के सौंपे जाने की जानकारी ट्वीट कर दी गई है। एनआईपी की इस रिपोर्ट में गुणवत्‍तापूर्ण इंफ्रास्‍ट्रक्‍सचर उपलब्‍ध कराने के साथ आर्थिक विकास को गति देने जैसी सिफारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।  
वित्‍त मंत्री सीतारमण को सौंपी गई इस रिपोर्ट में एनआईपी कार्यबल के इस रिपोर्ट में केंद्र और राज्‍य सरकारों के द्वारा लागू किए जाने वाले प्रमुख इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्रों पर आधारित कार्यो की सिफारिश की गई है। गौरतलतब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर 102 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की पूर्व में ऐलान किया था। इसे नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के जरिए ही किसी परियोजना को 5 साल में अंजाम देने की बात कही थी। 
उल्‍लेखनीय है कि एक अनुमान के अनुसार भारत को तेज आर्थिक विकास दर के लिए वर्ष 2030 तक इंफ्रास्ट्रक्चर (ढांचागत सुविधाओं) पर 4.5 लाख करोड़ डॉलर खर्च करने होंगे, जिसे नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के जरिए पूरा करने की बात कही गई थी और इसका गठन सरकार ने किया था। 
Previous Post Next Post

.