जयसिंहपुर उपमंडल की कर्णघट पंचायत के कमांद गांव में मंगलवार रात अनूप सिंह का तीन कमरों का मकान जल गया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मकान की ऊपरी मंजिल की रसोई में रखे गैस सिलेंडर के फटने से फ्रिज भी जल गया है। घटना के दौरान मकान मालिक स्वजनों समेत ससुराल में मृत्यु पर अफसोस प्रकट करने गए थे जबकि बेटा ताया के घर सोया था।
घटना का पता अनूप सिंह की भाभी को उस समय लगा जब आग ने मकान को चपेट में ले लिया था। अनूप की भाभी बिस्तर से उठकर बाहर आ गई। जैसे ही उसकी नजर देवर के मकान पर पड़ी तो वहां से आग की लपटें उठ रही थीं। इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने इस बाबत सूचना पुलिस थाना लंबागांव व अग्निशमन केंद्र जयसिंहपुर में दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नंद लाल व हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मकान तक सड़क न होने से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल से 100 मीटर दूर रह गईं।
बाद में पुलिस, स्थानीय जनता व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से साथ लगते हरनाम सिंह के मकान को भी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे उपमंडल अधिकारी विक्रम महाजन ने बताया कि फौरी राहत के तौर पर अनूप भंडारी सिंह को 10 हजार व हरनाम सिंह को पांच हजार रुपये दिए हैं। प्रशासन ने पीड़ितों को अस्थायी आवास मुहैया करवाने का भी विकल्प दिया। विक्रम महाजन ने बताया कि राजस्व विभाग को पांच दिन के भीतर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। विधायक रविद्र धीमान ने भी प्रशासन को प्रभावितों हरसंभव सहायता मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं।