इस दुनिया में बहुत कम लोग ही ऐसे होते है जिनका प्यार में दिल नहीं टूटा हाे, जैसा की एक कहावत है कि हर किसी का पूरा नहीं होता, क्योंकि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा होता है। एक बार जो दिल टूट जाता है उसके बाद खुद को सम्भालना काफी मुश्किल हो जाता है। मगर आपको बताना चाहेंगे कि जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती, क्या पता अगले माेड़ पर ढेर सारी खुशियां अापका इंतजार कर रही हाे।
आपको बताना चाहेंगे कि यदि अाप एक बार प्यार में धाेखा खा चुके हैं, ताे फिर से गलत पार्टनर काे चुनने में गलती बिलकुल भी ना करें। दोस्तों अाज हम अापकाे उन पांच राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये दिल ताेड़ने में माहिर हाेते हैं। अब इन बातों में कितनी सच्चाई हैं इस बारे में कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता है। बताना चाहेंगे की इन राशि के लाेगाें से प्यार करने से पहले एक बार उन्हें जरूर परख लें वर्ना टूट सकता हैं अापका दिल।
सबसे पहले बात करते है मेष राशि के लोगों की जो प्यार के मामले में कभी किसी के पीछे नहीं पड़ते। इनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें प्यार का बुखार जितनी तेजी से चढ़ता है उतनी ही तेजी से उतर जाता है। जबकि मिथुन राशि के लाेग प्यार के मामले में थाेड़े अलग हाेते हैं। इन्हें इस बात का अहसास भी नहीं होता कि उनके व्यवहार से किसी का दिल टूट सकता है। वहीँ तुला राशि के लाेग संतुलित जीवन जीना पसंद करते हैं और जब लगता है कि गड़बड़ है ताे ये किसी का दिल अासानी से ताेड़ उससे बाहर निकलने में जरा देर नहीं करते।