कहते हैं कि ग्राहक भगवान समान होता है। कोई भी दुकानदार या कंपनी अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। लेकिन जब एक ग्राहक के साथ एजेंसी पर ठीक से बर्ताव नहीं हुआ, तो वो धरने पर बैठ गया। मामला कैथल स्थित मेट्रो मोटर्स से जुड़ा हुआ है। यहां बुधवार को एक शख्स अपनी गाड़ी के साथ बाहर धरने पर बैठ गया। उसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई।
इस शख्स का नाम है राजकुमार। ये नंदकरण माजरा गांव में रहते हैं। राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने 4 महीने पहले टाटा ऐस गाड़ी खरीदी थी। लेकिन दूसरे ही दिन से गाड़ी में दिक्कत आने लगी। जब वे उसे लेकर एजेंसी पहुंचे, तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। इससे आहत होकर वे गाड़ी पर पोस्टर लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं।
राजकुमार बताते हैं कि गाड़ी का पहला और तीसरा गीयर काम नहीं कर रहा। वहीं काला धुआं छोड़ने लगी है। राजकुमार का आरोप है कि एजेंसी वाले कहते हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इसके बाद उन्हें करनाल एजेंसी पर भेज दिया। वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उधर, एजेंसी के जीएम रमन गोयल ने कहा कि गाड़ी की खराबी ठीक की जाएगी।