चंदौली में सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया ट्रक, बदहाल सड़कों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे

सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ककरही के पास गुरुवार की भोर में एक खाली ट्रक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। यह हादसा गुरुवार की सुबह तकरीबन तीन बजे हुआ। स्‍थानीय लोगों के अनुसार ट्रक खाली होने के कारण चालक काफी तेज गति से ट्रक को चला रहा था। संभवत: भोर में उसे झपकी आ गई और वह स्टीयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद ट्रक गड्ढे में जा गिरा, हालांकि समय रहते चालक ट्रक से निकल गया। 
जानकारी होने के बाद मौके पर ट्रक मालिक और कुछ स्थानीय कुछ लोग पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्‍थानीय लोगों का इनका कहना है कि इस मार्ग पर जाम की समस्या हर रोज की कहानी है। जबकि सड़क की पटरी तथा पुलिया आदि जर्जर हो चुकीं हैं। सकलडीहा और अलीनगर के बीच दो रेलवे क्रासिंग होने के कारण जाम की समस्या और विकट हो जाती है।

खासकर रात में एंबुलेंस और मरीजों को अस्पताल ले जाना टेढ़ी खीर साबित होता है। स्कूली बसों में नौनिहाल पानी को तरस जाते हैं। एक क्रासिंग के पास नहर की पुलिया की रेलिंग टूटने से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। माना जा रहा है कि खराब सड़क की वजह से भी यह ट्रक हादसा हुआ होगा।
Previous Post Next Post

.