रोहित और स्मिथ को गेंदबाजी सबसे कठिन : शादाब


पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर शादाब खान का मानना है कि भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है। शादाब के अनुसार रोहित और स्मिथ दोनों ने ही अपने-अपने देशों के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है।


शादाब ने कहा कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई हालातों में गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है। इस लेग स्पिनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के हालात स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होते हैं और ऐसे में स्पिनरों के लिए वहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना संभव नहीं होता है। जहां तक स्मिथ की बात है वह विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना और भी कठिन हो जाता है। वहीं शादाब ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर कहा कि इस आक्रामक बल्लेबाज के खिलाफ छोटी सी भूल भी भारी पड़ जाती है।


 इसलिए ऐसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते समय बेहद सावधान रहना पड़ता है क्योंकि गलती की गुंजाइश नहीं होती है। इसके साथ ही भारत-पाक मैचों को लेकर इस गेंदबाज ने कहा कि इन मैचों में अलग तरह का दबाव होता है। इस कारण इसमें रोमांच भी सबसे ज्यादा पर रहता है। शादाब का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले से काफी सफलताएं हासिल की हैं।

Previous Post Next Post

.