उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एक प्रेमी संग भागी विवाहिता को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले अपने मासूम बेटे संग भागी विवाहिता को पुलिस ने बुधवार को उसके प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के से पांच दिन पहले ढाई साल के बेटे को लेकर एक विवाहिता फरार हो गई थी।
घटना के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट विवाहिता के पति ने दुल्लहपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पता लगाते हुए बुधवार को दोनों को बिरनों से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों किराए का कमरा लेकर बिरनो में रह रहे थे। पकड़ा गया युवक विवाहिता के मायके मरदह थाने के पलहीपुर का रहने वाला है। एसओ राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। जिसे बरामद कर लिया गया है। हालांकि दोनों बालिग हैं।