अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके अभिनेता पति करण सिंह ग्रोवर आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों के कुछ खास और यादगार लम्हे है। वहीं इस वीडियो में दोनों की शादी के भी कुछ फोटो है। दोनों ने इस वीडियो को फैंस के साथ साझा किया है। वहीं इसके कैप्शन में दोनों में रोमांटिक नोट भी लिखा है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा-' प्यार से बड़ा कोई जज्बात नहीं होता। किसी अन्य भावना के पास प्रेम की जबरदस्त शक्ति नहीं है।
मुझे अपने जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहने का आशीर्वाद है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं ... प्रत्येक दिन हम एक साथ छोटी खुशियों की तलाश करते हैं जो हमें हमारे जीवन के लिए कृतज्ञ बनाती है। हमारा ध्यान प्यार, सकारात्मकता, विश्वास, कृतग्यता पर केंद्रित हैं।प्रत्येक दिन प्यार का जश्न मनाएं ... प्रत्येक दिन दुआओं की गिनती करें ... जीवन का धन्यवाद करें और प्रत्येक दिन भरपूर तरीके से जीएं। आज हमारी शादी की चौथी सालगिरह है। समय वास्तव में उड़ता है ... इसलिए हर दूसरे को सबसे अच्छा बनाएं ... सुंदर यादें बनाएं और केवल अच्छी चीजों और भावनाओं को पकड़ें और बाकी चीजों को जाने दें। आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया!'
वही अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने लिखा-'मेरे प्यारे प्यारे प्यार को शादी की सालगिरह की बधाई। आपने मेरी जिंदगी के अंधेरे को दूर कर दिया और मेरे दर्द को ख़ुशी में बदला।आप हर वक्त चाहे वो तूफान हो,सूरज की गर्मी हो या बारिश हमेशा मेरे साथ चली। आपने मुझे शांति का मतलब बताया और मुझे जिंदगी में प्यार से रु-ब-रु कराया।मैं हर दिन आपको बीते दिनों से भी ज्यादा प्यार करता हूं। जब भी मैं सही था आपने मेरी पीठ थपथपाई। आपने मेरी जिंदगी के कठिन और लम्बे सफर को खूबसूरत बना दिया।मेरी पार्टनर,मेरा प्यार,मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरा सबकुछ। मेरी आत्मा आपको हर पहलु के लिए धन्यवाद देती हैं। मेरे प्यार मेरा बनने के लिए धन्यवाद।शादी की सालगिरह मुबारक हो !'
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे। यह करण की फिल्म डेब्यू थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली।