राजस्थान में 2 बहनों नेमां के साथ मिलकर उनपर अश्लील कमेंट्स कर रहे एक शख्स कोजमकर पीटा। आरोपी को तीनों ने पेड़ से बांधा और फिर डंडेऔर लात बरसाए। घटना का वीडियो वायरल हो रहाहै। हालांकि पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
ये घटना सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के आदर्श गांव चला की है। यहां गोविंदपुरा रोड स्थित कॉलोनी में रहने वालीं दो सगी बहनें घर लौट रही थीं। तभी आरोपी उनके पीछे लग गया। वो आधा किमी तक उनके पीछे घर तक आया और गंदे कंमेंट्स करता रहा।