घर जा रही दो बहनों का आधा किमी तक करता रहा पीछा, और फिर दोनों ने मिलकर सिखाया सबक

राजस्थान में 2 बहनों नेमां के साथ मिलकर उनपर अश्लील कमेंट्स कर रहे एक शख्स कोजमकर पीटा। आरोपी को तीनों ने पेड़ से बांधा और फिर डंडेऔर लात बरसाए। घटना का वीडियो वायरल हो रहाहै। हालांकि पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
ये घटना सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे के आदर्श गांव चला की है। यहां गोविंदपुरा रोड स्थित कॉलोनी में रहने वालीं दो सगी बहनें घर लौट रही थीं। तभी आरोपी उनके पीछे लग गया। वो आधा किमी तक उनके पीछे घर तक आया और गंदे कंमेंट्स करता रहा।
आरोपी ने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की। दोनों चुपचाप घर के पास पहुंच गई औरखेत में काम कर रही मां को आवाज लगाई। इसके बाद तीनों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे पेड़ से बांधकर पीटा।
Previous Post Next Post

.