दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को भेजा चौथा नोटिस


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर मरकज के मौलाना साद को नोटिस भेजा है। जांच के दौरान भेजा गया यह चौथा नोटिस है, जिसमें उन्होंने मौलाना साद से सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य सवालों के जवाब भी उनसे पूछे गए हैं।

प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट मानने से इंकार
क्राइम ब्रांच ने प्राइवेट लैब से कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को मानने से इंकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते 31 मार्च को मरकज मामले को लेकर मौलाना साद सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए मौलाना साद को नोटिस भेजा था, लेकिन अब तक उन्होंने इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बीते सप्ताह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने एक निजी लैब में अपना टेस्ट करा उसकी रिपोर्ट भेजी थी। यह रिपोर्ट उनके अधिवक्ता के जरिए क्राइम ब्रांच को दी गई थी।

सरकारी लैब से कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
क्राइम ब्रांच के भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मौलाना साद किसी सरकारी अस्पताल में अपना करोना का टेस्ट कराएं। इसकी टेस्ट रिपोर्ट वह जल्द से जल्द क्राइम ब्रांच के समक्ष रखें, ताकि इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। 
Previous Post Next Post

.