देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा क्योंकि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का ये सबसे महत्वपूर्ण मौका होता है। साथ ही आपको बता दें कि इस दिन कोई न कोई नया सामान खरीदने की भी परम्परा है। धनतेरस के दिन सोने-चांदी आदि धातु की चीज खरीदना शुभ माना जाता है और अगर ये चीज शुभ योग में खरीदा जाए तो ये और अधिक फलदायक होता है।
आज के समय में तो हर कोई परेशान रहता है कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है जिससे जो मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन उनके घर में पैसा नहीं आ पाता और अगर आता भी है तो टिक नहीं पाता। हर किसी में मन में ये ख्वाहिश होता है कि लोग इतना पैसा कमाएं ताकि वो और उनका परिवार आराम से रह सके।

लेकिन धनतेरस का दिन ऐसा दिन होता है जिस दिन कुछ आसान व अचूक टोटके करने से आपके घर में धन का आगमन हो जाएगा यानि इस दिन का टोटका आपको पूरे साल के लिए मालामाल बना सकता है। वैसा ही एक अचूक टोटका आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे धनतेरस की रात करके आप मालामाल हो जाएंगे।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि सिर्फ नमक और लौंग ले आना है। क्योंकि नमक और लौंग का ये अचूक उपाय काफी असरदार होता है। इसके लिए आप सबसे पहले सच्चे मन से भगवान को ध्यान लगाएं उसके बाद एक काले कपड़े में नमक, लौंग व काली मिर्च लेकर काले धागे से उस पोटली को बांध लें।
उसके बाद उस पोटली को ईश्वर का ध्यान करते हुए पूरे घर में घुमाएं ध्यान रहे कि इसे टॉयलेट व बाथरूम में नहीं लेकर जाना है इसके बाद इस पोटली को घर के मुख्य दरवाजे पर अंदर की तरफ से बांध दें।