संतकबीरनगर में युवक- युवती का प्रेम परवान चढा और परिजन शादी को रजामंद नहीं हुए दोनों शुक्रवार की शाम को महिला थाने पर पहुंच गए। प्रेमी- प्रेमिका ने महिला थाने की एसओ को अपनी पीडा सुनाई और शादी करके जीवन भर साथ निभाने की बातें की। एसओ ने मामले में रूचि दिखाई और युवक के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया।
युवक के परिजन शादी पर रजामंद हो गए। उसके बाद एसओ ने थाना परिसर में ही दोनों की शादी कराई। महिला थाने की एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोडही गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अरिवंद चौरसिया पुत्र रामाज्ञा चौरसिया और गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के जिगिना बाबू गांव निवासी 22 वर्षीय सरिता पुत्री गौरीशंकर शुक्रवार की शाम को थाने पर आए।
दोनों ने बताया कि वह बालिंग है और आपस में प्रेम करते है। दोनों एक ही जाति- बिरादरी के है। दोनों शादी करना चाहते है,लेकिन उनके परिजन सामाजिक लोक लाज की वजह से शादी करने पर सहमत नहीं हो रहे है। महिला थाने की एसओ ने उनकी समस्या गंभीरता से सुनी और बाद में लड़के पक्ष के लोगों को सूचना देकर थाने बुलाया।
युवक के परिजन थाने आए और एसओ ने समझा बुझाया तो परिजन युवती को बहू बनाने पर तैयार हो गए। महिला थाना परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहना कर शादी की। फिर पति- पत्नी बन गए। दोनों एक - दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का भरोसा देकर खुशी- खुशी अपने घर चले गए। महिला थाने की एसओ के इस सराहनीय पहल की सभी ने प्रशंसा की।