सुलतानपुर. एकतरफा प्यार में पागल सरफिरे आशिक का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगा। अपना प्यार न पाने से खफा आशिक ने दिल दहला देने वाला काम किया है। मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एकतरफा प्यार कर रहे सिरफिरे प्रेमी ने अपनी माशूका के घर पहुंचकर उसे चाकुओं से गोद डाला, जिससे प्रेमिका की मौत हो गई।
प्रेमिका की मौत देखकर सिरफिरे आशिक ने खुद के ऊपर भी चाकू से कई वार किये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आशिक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है और प्रेमिका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबरों के अनुसार जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव निवासी नवीन दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रायपट्टी गांव निवासी फिरतु दलित की 18 वर्षीय सविता से एकतरफा प्यार करता था।
बताते हैं कि सविता से एकतरफा प्यार में पागल नवीन पहले फोन पर बात किया और उसके बाद वह प्रेमिका के घर पहुंच गया। उसके घर पहुंचते ही सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को चाकुओं से गोद डाला। जिससे प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका की मौत जानकर उसने खुद पर भी चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । घायल नवीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रेमिका की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।