माधवनगर थाना क्षेत्र एसीसी कॉलोनी से लगी शासकीय भूमि पर सोमवार की रात को जेसीबी से अवैध रूप से मुरम का खनन कराया जा रहा था। जिसकी सूचना तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को मिली। सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर माधवनगर थाना में खड़ा कराया। प्रकरण बनाकर एसडीएम को भेजा। तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार रात टिकुरी गांव में अवैध उत्खनन की सूचना मिली। इसके बाद दबिश दी गई।
राजस्व व पुलिस अफसरों को देख चालक सहित अन्य लोग भाग खड़े हुए। जेबीबी में नंबर भी नहीं था। मशीन के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने मालिक का नाम नहीं बताया। पंचनामा कार्रवाई की गई और प्रकरण दर्जकर एसडीएम बलवीर रमण को भेजा गया। कार्रवाई के दौरान माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, पटवारी गजेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जब्त की गई मशीन किसी शैलू शर्मा की बताई जा रही है।