अगर आप भी पाना चाहते है गोरी त्वचा तो आपनाएँ दही से बना फेस पैक



आजकल हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सुंदर दिखे, चेहरे पर कोई दाग-धब्‍बा ना हो। अगर आप भी अपने चेहरे को गोरा तथा दाग-धब्‍बे रहित बनाना चाहती हों, तो अभी से ही उस पर घर में उपलब्‍ध प्राकृतिक सामग्रियों का बना फेस पैक लगाना शुरु कर दें।आपने देखा होगा अधिकांश भारतीय घरों में लोग स्वयं दूध से ही दही बनाते हैं। हालांकि, यह ऐसा कुछ है जो बाजार में भी आसानी से उपलब्ध है और ज्यादा महंगा भी नहीं है।
आपको बता दे की दही में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाया जाता है जो आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही में ऐसे भी गुण होते हैं जो आपके सौंदर्य को भी बढ़ा सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की दही आपकी सुंदरता के लिए बहुत लाभदायक होती है, इसलिए आज हम दही से बना फेस पैक लाये हैं जो आपके रंग को हल्का करने में मदद करेगा और बेदाग़ त्वचा देगा।
ज्यादा समय तक धूप में रहने से अकसर टैनिंग की समस्या हो जाती है। शायद आप जानते है की दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन के छोटे छोटे पोर्स को कसने में मदद करता है, जो उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है और त्वचा की टोन को हल्का भी करता है। दहि में मॉइस्चराइजिंग गुण भी पाए जाते हैं जो स्किन को काफी सॉफ्ट बनाते हैं। अगर आप इस फेस पैक को कम से कम सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करते है तो  बेशक आपको कुछ सप्ताहों में फर्क दिखने लगेगा।

दही के फ़ेस पाक को बनाने के तरीका भी काफी आसान है, इसके लिए आप एक कटोरे में आधा कप ताजी दही लें और इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच जैतून के तेल और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट की तरह तैयार कर लें और इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर इसे लगभग 15 मिनट तक छोड़ दें। इस पेस्ट की मदद से आपकी डेड स्किन पहले की अपेक्षा ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगी।

Previous Post Next Post

.