कोरोना वायरस टेस्ट में संक्रमित पाए गए चीन के फुटबॉलर वू ली ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने अथक योगदान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया है।
ला लीगा में एस्पेनयोल के लिए खेलने वाले वू चीन के पहले खिलाड़ी थे, जो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें स्पेन में आइसोलेट कर दिया गया था और वहीं उनका उपचार भी किया गया। वू ने एशिया फुटबॉल परिसंघ को बताया, 'वायरस से संक्रमित होने के अपने अनुभव से मैं डॉक्टरों और नर्सों के लिए सम्मान का वर्णन नहीं कर सकता, जो रोगियों को ठीक करने के लिए अपना समय और खुद की सुरक्षा का बलिदान करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मेरे साथ-साथ संक्रमित लोगों की मदद करने के लिए डॉक्टरों का दिल से धन्यवाद। मेडिकल टीम हमेशा हीरो रहेगी, इसलिए कृपया उनके प्रयासों को बेकार ना करें। चिकित्सों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह सुने। हमारे पास भी इस महामारी के दौरान एक दायित्व है।'
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते अब तक पूरी दुनिया में 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 24 लाख के पार पहुंच गया है।