हमारे धर्मशास्त्रों में कुछ ऐसी बातो के बारे में बताया गया है जिन बातो का ध्यान रखने से नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति के साथ धन का लाभ भी मिलता रहेगा. इन चीजों का ध्यान रखने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. अगर आप वास्तु की इन बातो का ध्यान रखेंगे तो आपके घर-परिवार को हर तरफ से लाभ मिलेगा|
यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि घर में वास्तुशास्त्र का काफी महत्व होता है और इसी वजह से कहा जाता है कि घर बनवाते समय वास्तु का पूरा ध्यान देना चाहिए और वास्तु देख ही घर बनवाना चाहिए. समय के साथ घर की कई चीज़ें पुरानी हो जाती हैं जिनमें से कुछ हम बदल देते हैं लेकिन कुछ को ऐसा ही छोड़ देते हैं. दोस्तों घर में रखी पुरानी चीज़ें से ही नकारात्मक ऊर्जा आती है जिसके चलते घर में पैसा टिक नहीं पाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी क्योंकि यही छोटी छोटी सी चीज़ें ही घर में नुक्सान लाती हैं|
आपको अपने घर में रखी पुरानी घड़ी या बंद पड़ी हुई घड़ी को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए
आप अगर अपने घर में पैसे रखने के लिए तिजोरी या अलमारी का इस्तेमाल करते है तो इसके आस पास कभी नील रंग का चित्र ना लगाये क्योंकि नीला रंग पानी का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए ये पैसो को पानी की तरह बहा ले जाता है
कभी भी बहुमूल्य वस्तुओ को उत्तर पश्चिम दिशा में कभी भी ना रखे|
जेब में कभी भी फटे हुए पर्स या घर में टूटी हुई तिजोरी कभी ना रखे क्योकि इनसे लक्ष्मी जी का आगमन रुक जाता है और आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है
अपने पर्स में माँ लक्ष्मी की तस्वीर ,सुपारी ,श्री कुबेर यंत्र रखने से लक्ष्मी जी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है
घर की खराब हो चुकी दीवारों को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए क्योंकि इनसे नकारत्मक ऊर्जा आती है.
घर में कभी भी टूटे हुए फर्नीचर या फटे हुए सोफे के कवर नहीं रखना चाहिए इससे आपके उन्नति में और धन आगमन में रुकावट होती है |
घर की छत पर कबाड़ और फालतू के सामान रखने से आर्थिक तंगी होती है और परिवार के सदस्यों के कमाई और मानसिक स्थिति पर बूरा असर पड़ता है और तरक्की भी नहीं होती |
घर में तीन दरवाजे कभी भी एक लाइन से नहीं होने चाहिए इससे चोरी का भय बना रहता है |
घर में किसी भी तरह के फालतू और टूटे फूटे वस्तुओ को नहीं रखना चाहिए इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और घर पर माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं आ पाती है |
घर ऑफिस में कभी भी टूटी हुई अलमारी का प्रयोग ना करें |