कोरोना वायरस के संबंध में सांप्रदायिक बयान देने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता व धिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीनुल इस्लाम को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है।
अमीनुल इस्लाम पर आरोप है कि उन्होंने तब्लीगी जमात को जानबूझकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था। नगांव पुलिस मामले की जांच आरंभ किया। सोमवार की रात को धिंग पुलिस स्टेशन में पूरी रात अमीनुल इस्लाम से पुलिस पूछताछ करती रही। मंगलवार सुबह पुलिस अमीनुल को गिरफ्तार कर नगांव जिला लेकर पहुंची है।
सूत्रों का कहना है कि इस्लाम को पूछताछ के लिए पुलिस से गुवाहाटी लेकर जा सकती है। हालांकि उनके विरुद्ध कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूरे मामले की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।