गिफ्ट लेना हर किसी को पसंद होता हैं. लेकिन गिफ्ट लेने के साथ साथ गिफ्ट देने की भी आदत होनी चाहिए. अपने करीबियों को समय समय पर गिफ्ट देते रहना एक अच्छा व्यवहार माना जाता हैं. गिफ्ट देने से आपसी प्यार बढ़ता हैं और सामने वाले को यह एहसास होता हैं कि आपके लिए वो कितना स्पेशल हैं.
वैसे तो हम किसी त्यौहार और बर्थडे पर गिफ्ट देते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नए साल के आरम्भ होने पर भी अपने करीबियों को गिफ्ट देना शुभ होता हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के हिसाब से कौन कौन से गिफ्ट देना लाभकारी होता है. यदि आप ये गिफ्ट किसी अपने को दोगे तो आपके संबंधो में मिठास आएगी और वे मजबूत होंगे. अगर आप किसी अपने को गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो एक नजर नीचे दिए गए वास्तु फ्रेंडली उपहारों पर भी डाल लीजिए.
वास्तु के अनुसार अपनों को ये उपहार देना होता हैं शुभ
हाथी की मूर्ति:
हाथी की मूर्ति देना एक शुभ संकेत माना जाता हैं. वैसे तो सोने या चांदी से बनी प्रतिकृति देना अत्यंत लाभकारी होता हैं लेकिन यदि आप ये नहीं दे सकते तो पीतल या लकड़ी से बनी हाथी की मूर्ति को भी शुभ माना जाता हैं. ये सामने वाले व्यक्ति के जीवन में अच्छा भाग्य लाता हैं.
पीले या लाल वस्त्र:
वास्तु के हिसाब से किसी अपने को पीले या लाल रंग के कपड़े भेंट करना शुभ होता हैं. ये सामने वाले व्यक्ति के जीवन में सुख और शान्ति लाता हैं. कपड़े खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गिफ्ट में कभी भी काले या भूरे रंग के कपड़े ना दे. इससे सामने वाले व्यक्ति के जीवन में दुःख और अशांति आने के चांस बढ़ जाते हैं.
लक्ष्मी की प्रतिमा:
चांदी या पीतल से बनी लक्ष्मी माँ की प्रतिमा भेंट करने से सामने वाले व्यक्ति को धन लाभ होता हैं. यदि सामने वाला व्यक्ति इस उपहार में मिली लक्ष्मी माँ को पूजा घर में रख हर शुक्रवार इसकी पूजा करता हैं तो उसकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती हैं.
चावल वाला पैसो का लिफाफा:
कई लोग गिफ्ट में पैसा देना पसंद करते हैं. यदि आप भी किसी को लिफ़ाफ़े में पैसा रख के देना चाहते हैं तो उस लिफाफे में चावल के कुछ दाने डाल दे. ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को दिया पैसा उसके लिए लक्की बन जाता हैं और उसके धन का खजाना बढ़ता चला जाता हैं.