एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को केवल इसलिए ही लकड़ी के डंडे से पिट पिटकर मार डाला क्योंकि, उसका पिता उसे रोज रोज घर में फालतू बैठने के बजाय काम पर जाने को कहता था।
नाराज होकर उसे ही खरी खोटी सुनाता था। मिली जानकारी के मुताबिक मामला विकासखंड कोण्डागांव के चिजडोंगरी का है जहां पिता मेहत्तर नाग अपने बेटे तुलाराम को रोज घर में ही पाता था। और रोज उसे किसी न किसी बात पर टोकता रहता व काम के लिए दिन भर ताने मारता रहता था। जिससे उसका बेटा भी अपने पिता पर नाराज होकर उसे ही खरी खोटी सुनाता था।
दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपने पिता के रोज-रोज के इस ताने से नाराज आरोपी बेटा तुलाराम ने अपने पिता की दो दिन पहले डंडे से पिटकर हत्या कर दी। और पिता की हत्या के बाद वह डरकर जंगल में छुप गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।