बड़े अधिकारी ने कहा, 'पहले कमरे में अकेले मिलो, उसके बाद होगा काम'-महिला प्रधान

मंडी के एसपी को शिकायत पत्र सौंपतीं महिला प्रधान.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सुलपुर बही की प्रधान रिंकू चंदेल ने इलाके के एक अधिकारी पर मानसिक रूप से प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया है. महिला प्रधान रिंकू चंदेल का कहना है कि अधिकारी काम के बहाने उन्‍हें अपने क्वार्टर पर बुला रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि उनकी पंचायत का कोई काम नहीं होने दिया जा रहा है. अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर गुरुवार को रिंकू चंदेल पहले डीसी  ऋग्वेद ठाकुर से मिलीं और बाद में एसपी गुरदेव शर्मा से मिलकर कानूनन कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ये है महिला प्रधान की पूरी आपबीती
रिंकू चंदेल ने बताया कि आरोपी अधिकारी चुनाव के दौरान इलाके में आया और यहां आने के बाद से ही उन्‍होंने मानसिक रूप से प्रताड़ि‍त करने का काम छे ड़ रखा है. रिंकू चंदेल का आरोप है कि जब भी वह काम कराने के सिलसिले में कार्यालय जाती हैं तो अधिकारी उनका हाथ पकड़ने लगता है. महिला प्रधान ने आरोप लगाया है कि अधिकारी बार-बार उनसे पहले कमरे में आकर मिलने और फिर काम करने की बात कह रहा है.

सीएम से भी किया है कार्रवाई का मांग
रिंकू चंदेल ने प्रशासन और पुलिस के अलावा सीएम जयराम ठाकुर से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. रिंकू चंदेल का कहना है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के संचालन का जिम्मा ऐसे अधिकारियों को दे रखा है जो महिलाओं के प्रति गलत सोच रखते हैं. महिला प्रधान की शिकायत पर मंडी के एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

एसपी ने दिया है जांच के आदेश
रिंकू चंदेल की शिकायत पर मंडी के डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने एडीसी मंडी को जांच के आदेश दे दिए हैं और एसपी गुरदेव शर्मा ने डीएसपी सरकाघाट को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. एसपी मंडी ने बताया कि महिला पंचायत प्रधान ने जो शिकायत सौंपी है, उस आधार पर जांच की जाएगी.
Previous Post Next Post

.