चोरी से लिया किशोरी की ऐसी फोटो कि सामने आ गई अरबाज की पूरी कहानी....

कक्षा 10वीं की एक छात्रा के साथ एक युवक ने पहले दोस्ती की और बाद में धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। नाबालिग व परिवार की शिकायत पर सनावद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। कार्रवाई जारी है। युवक ने पहले दोस्ती की, बाद में धमकाकर की ज्यादती। एसआई शकुंतला डोडवे ने बताया नाबालिग ने परिवार के साथ आकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। 
नाबालिग ने बयान में बताया कि वह कक्षा दसवीं की छात्रा है। 2 माह पहले दोनों की दोस्ती हुई। इसके चलते आरोपी अरबाज (20) उसके घर के आस-पास आने जाने लगा। आपस में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। 15 जनवरी को अरबाज नाबालिग को घुमाने के बहाने ड्रीमलैंड सिटी ले गया। यहां जबरन डरा-धमका नाबालिग के साथ ज्यादती दी। नाबालिग ने यह बात किसी को नहीं बताई।

रोका और उसे फोटो दिखाकर धमकाने लगा अरबाज
26 जनवरी को कोचिंग के लिए निकली नाबालिग को अरबाज ने फिर रोका और उसे फोटो दिखाकर धमकाने लगा। दबाव में आकर नाबालिग उसके साथ गई, लेकिन अबकी बार किसी ने उन्हें देखा और नाबालिग के घरवालों को घटना बताई। नाबालिग ने परिवार को पुराना घटनाक्रम भी बताया। इसके बाद थाने पर केस दर्ज हुआ।
Previous Post Next Post

.