वैसे आजकल ऐसे कई लोग हैं जो अपने घरों पर सुंदर पेड़ पौधे लगाने का शौक रखते हैं वहीं कौन नहीं चाहेगा कि वो अपने घर में हरे भरे पेड़ पौधे देखें इससे ना केवल घर में हरियाली फैलाती है बल्कि ये पौधे देखने में भी अच्छे लगते हैं इतना ही नहीं ये आपकी आंखो को भी सुकून देते हैं। लेकिन अक्सर लोग अपने घरों में वही पौधा लगाते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर पर लगाए जाने वाले इन पौधों में कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपकी किस्मत तक बदल सकते हैं। जी हां ये सच है लेकिन कुछ लोग जानकारी के अभाव में इसे नहीं लगाते हैं लेकिन जिसे इस बात की जानकारी होती है उसे आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे। क्योंकि इस पौधे के कारण ही उसकी लाइफ आपसे अगल होती है।

जी बता दें कि ये ऐसा पौधा है जिसके लगाने से घर के आसपास भी नकारात्मक उर्जा का भटकना दूर हो जाता है। वहीं घर पर लगाए जाने वाले कई पेड़ों से हमारी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है तो कुछ पौधे हैं जो परिवार के लोगों के लिये लकी होते हैं। माना जाता है कि इस पौधे के घर में लगा लेने मात्र से ही सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैल जाती है और नकारात्मक उर्जा बाहर चली जाती है। वहीं घर में सभी का स्वास्थ्य भी सही बना रहता है और वे हमेशा खुश रहते हैं। तो आइये जानते हैं कौन सा है वो पौधा। अगर आप ध्यान देंगे तो देखेंगे कि मोरपंखी का पौधा जहां लगा होता है उस घर के लोगों को कभी पैसों की समस्या नहीं होती है।
आज हम आपको इसी मोरपंखी पौधे के बारे में पांच ऐसी बातें बताएंगे जिसे जानना अनिवार्य है।
1. कभी भी इस पौधे को अकेला न लगाएं बल्कि हमेशा जोड़ा लगाएं।
2. इस पौधे को जब भी लगाएं घर के मुख्य द्वार के पास ही आमने सामने लगाएं। माना जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर ये पौधा लगा होता है उस घर में नकारात्मक उर्जा कभी प्रवेश नहीं कर पाती है।
3. इस पौधे के लगाने से पैसों की कभी कमी नहीं होती है। इसलिए आपने ध्यान दिया होगा तो ये पौधा अमीरों के यहां ही रहता है।
4. इसे नियमित रूप से जल देना आवश्यक है क्योंकि ये पौधा सूखना नहीं चाहिए अगर ये सूख जाता है तो उस गमले में दूसरा पौधा खरीदकर तुरंत लगाएं।
5.माना जाता है कि जिस घर में पौधा रहता है उस घर में कोई बिमार नहीं होता है इसलिए जल्द ही इस पौधे को अपने घर ले आएं।