बेटी पैदा होने पर मांगी कार, नहीं देने पर पत्नी को कर दिया अलग, जानें फिर क्या हुआ

गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को महज इस बात के लिए तलाक दे दिया, क्योंकि वह लड़की पैदा होने के बाद अपने मायके से कार नहीं ला पाई। शिकायत पर आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेटी पैदा होने से खफा थे सभी ससुरालवाले
पीड़िता रुखसार की शादी हापुड़ के गांव सलाई के रहने वाले इमरान से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों पहले उसकी एक बेटी पैदा हुई है, जिसको लेकर ससुराल के लोग काफी नाराज थे और उसके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद रुखसार के पिता नौशाद उसे अपने घर निवाड़ी ले आए, जहां पर शनिवार की देर रात इमरान पहुंच गया।

कार की डिमांड नहीं पूरी हुई तो दे दिया तीन तलाक
रविवार को इमरान ने रुखसार को फिर से मारा-पीटा और तोहफे में कार मांगी, लेकिन रुखसार के मना करने के बाद उसने एकाएक तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि पहले मामला मारपीट का बताया गया और बाद में तीन तलाक का। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Previous Post Next Post

.