प्यार की सनक क्या न करा दें, इसकी एक बागनी जिला बिजनौर में देखने को मिली। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्ठा में शनिवार की देर रात प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग से लाखों का सामान जल गया।
पड़ोसियों के मकान भी जद में आए
इस बीच तीन पड़ोसियों के मकान भी आग की जद में आ गए। आग से हजारों का भूसा जल गया। पड़ोसी खच्चर व्यापारी यूसुफ की पशुशाला ने बंधे कई खच्चर घुटन से बेहोश हो गए। जिन्हें रस्से काटकर किसी तरह बाहर निकाला गया। अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
पति सहित हिरासत में महिला
गनीमत रही कि आग पकड़ने के बाद भी सिलेंडर नहीं फटा। पुलिस ने विवाहिता फिरोजा व उसके पति जरीश उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया। फिरोजा ने ग्रामीणों और पुलिस के समक्ष अपने पति पर उसके प्रेमी से पैसे लेकर गोकशी करने का आरोप लगाया।
पति के पैंतरा बदलने पर बिदकी
बताते हैं कि क़रीब 20 दिन पूर्व फिरोजा के पति जरीश उर्फ बबलू,उसके प्रेमी के बीच आपसी रजामंदी से तहसील में शपथ पत्र देकर साथ रहने तथा तीन बच्चों में से एक बच्चा फिरोजा के प्रेमी को देने का समझौता हुआ था किन्तु पति के पैंतरा बदलने से बिफरी फिरोजा ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।