कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई दोनों के भाव में तेजी दिखी। डब्यलूटीआई क्रूड ऑयल का भाव 1.89 डॉलर बढ़कर 17.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड भी 1.93 डॉलर की बढ़त के साथ 26.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव तेल विपणन कंपनियों ने नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 69.59 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 62.29 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग बहुत ज्यादा घटी है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी देश के बड़े महानगरों में 14 मार्च से ही पेट्रोल-डीजल के भाव यथावत चले आ रहे हैं।