बीते रविवार को मथुरा के वृंदावन इलाके के एक होटल में जहर खाकर पति-पत्नी द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। लेकि पुलिस की तहकीकात में मामला उलट हो गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी ने प्लान के तहत प्रेमिका को वृंदावन घुमाने ले आया और फिर उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मथुरा के वृन्दावन थाना इलाके के नामचीन होटल में 26 जनवरी को महिला और पुरुष बेहोशी की हालात में मिले । महिला ममता मिश्रा पुरुष सेजी बेहोशी की हालत में बंद कमरे के अंदर पड़े हुए थे। कमरा ना खुलने पर होटल के स्टाफ को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे को खुलवाया। जिसमें दोनों महिला पुरुष बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे, जिसमें महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी। आनन-फानन में दोनों लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसमें महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए स्वयं जिस व्यक्ति ने महिला के साथ जहर खाया था उसको ही गिरफ्तार कर लिया एसपी सिटी ने बताया कि सेजी पुत्र शौकत खान निवासी 31 सी ब्लॉक ओल्ड क्वार्टर्स पश्चिमी दिल्ली और महिला ममता मिश्रा निवासी दिल्ली के साथ अवैध संबंध थे और महिला इस से प्यार करती थी।
लेकिन सेजी ने प्लान के तहत महिला को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका महिला को चाय में जहर देकर मार डाला है। महिला को ज्यादा जहर दिया था और अपनी चाय में कम जहर डाला था, जिसकी वजह से महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई और सेजी बच गया। ममता मिश्रा और सेजी दिल्ली में रहकर एक टेलर की दुकान पर दो सालों से दोनों कार्य करते थे। टेलर की दुकान से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा। महिला सेजी से लगातार उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। उसी के चलते से प्रेमी ने अपनी प्रेम का को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया।