खड़े दो ट्रक को तीसरे ने मार दिया टक्कर, चालक की हो गई मौत

जबलपुर-सागर बायपास पर सचदेवा पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर रवि-सोम की दरम्यानी रात 1.३० बजे खड़े दो ट्रक को पीछे से तीसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। सागर नाका चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया कि जबलपुर से सागर की ओर जा रहे दो किलंकर ट्रक एक साथ चल रहे थे।  
सचदेवा पेट्रोल पंप के आगे एक ट्रक पंचर हो गया, जिससे दोनों ट्रक खड़े हो गए। आगे के ट्रक का ड्राइवर टायर बदल रहा था, पीछे वाले ट्रक में ड्राइवर क्लीनिर बैठा था, इतने में जबलपुर से सागर की ओर आते समय ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 9004 ने टक्कर मार दी। जिससे किलंकर ड्राइवर रवि केवट (२७) निवास करेला थाना बरही जिला कटनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। मृतक ड्राइवर के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Previous Post Next Post

.