इस समय तक बाँध दे राखी, क्यूकि इस बार रक्षाबंधन पर लगने वाला है सबसे बड़ा ग्रहण !



ये तो सब जानते है, कि कल रक्षाबंधन है और कल का दिन हर भाई बहन के लिए खास होता है. मगर इसी के साथ हम आपको ये भी बता दे कि, कल बहुत बड़ा ग्रहण लगने वाला है. जी हां धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि जब ग्रहण लगा हो तब कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए, वरना इससे किसी को भी नुकसान हो सकता है. यानि कल के दिन अगर आप शुभ मुहूर्त में राखी बांधेगे तो आपका ये त्यौहार और भी खुशनुमा बन जाएगा.
गौरतलब है, कि यदि ग्रहण के समय भाई को राखी बाँधी जाए तो सबसे बड़ा संकट भाई पर ही आता है. बरहलाल आपकी खुशियों में कोई विघ्न न पड़े इसलिए हम आपको राखी का शुभ मुहूर्त यानि कल आप किस समय तक राखी बाँध सकते है ये भी बता देते है. वैसे तो राखी के दिन हमेशा ही शुभ मुहूर्त देख कर ये त्यौहार मनाया जाता है, पर इस बार ग्रहण ज्यादा कष्टकारक होने के कारण आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
बता दे कि इस बार आप 11 :05 से लेकर 1 :52 के अंदर अंदर अपने भाइयो को राखी बांध सकती है. ऐसे में अगर आपके भाई आपसे दूर रहते है तो आपको समय से पहले उनके पास पहुँचने की जरूरत है, ताकि शुभ मुहूर्त में कोई देर न हो सके. इसके साथ ही हम आपको बता दे कि इससे पहले और बाद के समय में ग्रहण शुरू हो जाएगा. तो कल के दिन शुभ समय का ध्यान जरूर रखे.

बरहलाल हम तो यही चाहते है, कि हर भाई बहन का प्यार सदा बना रहे और कल का त्यौहार आपके लिए खुशिया लेकर आये.

Previous Post Next Post

.