शिमला के सुन्नी के बसंतपुर स्थित महाकाल मंदिर में समाधि लेने के बाद गायब हुए बाबा देवेंद्र नाथ की पोल खुल गई है। बाबा पुलिस से बचते-बचाते जैसे ही रविवार को बसंतपुर पहुंचा, स्थानीय लोगों ने बाबा को घेर लिया। कुछ लोग बाबा को लेकर समाधि वाले गड्ढे में भी उतरे, ताकि बाबा से पता कर सकें कि वह वहां से निकला कैसे था? हालात को संभालते हुए सुन्नी पुलिस ने शाम को बाबा को हिरासत में ले लिया और देर रात तक बाबा से पूछताछ जारी थी। इससे पहले लोगों के सवालों पर बाबा ने मुंह नहीं खोला था।
अब पुलिस बाबा से यह पता करेगी कि वह समाधि वाले गड्ढे से कब और कैसे निकला और उज्जैन कैसे गया?हालांकि बाबा के साथियों ने नवरात्र खत्म होने पर बाबा के गायब होने पर कहा था कि वह अपनी साधना से आकाश मार्ग से उज्जैन गए हैं। और तो और जिन लोगों ने इस मंदिर के लिए जमीन दी है, वो भी इस ढोंग के कारण बाबा और उनके साथियों के खिलाफ हो गए हैं। यही कारण है कि पुलिस को इस मामले में एकदम कार्रवाई करनी पड़ी।
समाधि से बाबा के गायब होने की खबर मिलते ही थाना सुन्नी से एएसआई राजविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा था और पुलिस ने बाबा के साथियों को कहा था कि वे उन्हें वापस लाएं। अब आते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। सुन्नी पुलिस का कहना है कि माहौल खराब न हो, इसलिए बाबा को हिरासत में लिया गया है। जल्द सारा मामला खुलकर सामने आएगा।