मैनपुरी जिले के गांव नगला मधु में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद ससुरालीजन शव को घर के बरामदे में छोड़कर फरार हो गए। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना किशनी क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी अरविंद कुमार ने 21 वर्षीय पुत्री सुरुचि की शादी थाना क्षेत्र के गांव नगला मधु निवासी सुनील कुमार के साथ 16 फरवरी 2018 को थी।
शनिवार की शाम पिता को सूचना मिली कि पुत्री की हालत खराब है। जब मायके पक्ष के लोग गांव नगला मधु पहुंचे तो वहां सुरुचि का शव बरामदे में पड़ा था। सभी ससुरालीजन घर से भाग चुके थे। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में आठ लाख और कार की मांग करते हुए पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे।
शनिवार को पति सुनील कुमार, देवर मोंटी, नीसू, ननद मोहिनी, सास पप्पी देवी व राजवीर ने मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी ससुरालीजनों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।