मालगाड़ी का इंजन फेल, ठप हुआ हावड़ा-दिल्ली रूट
हावड़ा-दिल्ली रूट पर सराय भूपत व जसवंतनगर के बीच रविवार की सुबह मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इससे डेढ़ घंटे तक अप ट्रैक प्रभावित रहा। राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनें इकदिल, अछल्दा व इटावा स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जसवंतनगर से दूसरा इंजन आने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। इसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
एफडीएसजी मालगाड़ी सुबह नौ बजे जब महेरा फाटक से पास हो रही थी, एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया। 9.25 बजे मालगाड़ी आगे सराय भूपत व जसवंतनगर के बीच पहुंची तो उसका इंजन फेल हो गया और वह बीच ट्रैक पर ही खड़ी हो गई। ड्राइवर व गार्ड ने इंजन को दुरुस्त करने का काफी प्रयास किया। सफलता नहीं मिली तो टूंडला कंट्रोल सहित अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मालगाड़ी के बीच ट्रैक पर खड़ा होने से अप ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया। इससे इससे रूट पर आने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को जहां का तहां रोकना पड़ा। बाद में जसंवतनगर में लूपलाइन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन काटकर लाया गया और 10.46 बजे एफडीएसजी मालगाड़ी में लगाकर 10.55 बजे उसे आगे के लिए रवाना किया गया।