पतंगबाजी के विवाद में हुई हत्या, ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहशत का है माहौल

सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। गोलियां दोनो पक्षों के चचेरे भाईयों के बीच में चली हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ब्रह्मपुरी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
ताबड़तोड़ गोलियां चलने से पूर्वा इलाही बख्श में दहशत का माहौल बन गया। पूर्वा इलाही बख्श के रहने वाले सरफराज पुत्र अनीस कपड़े का कारोबार करते है। यह अपने भाई इरशाद के साथ रहते है। सरफराज का भाई शादाब सोमवार को पतंग उड़ा रहा था। जिसको लेकर चचेरे भाई शमीम और उसके बेटे के साथ विवाद हो गया। बच्चों की लड़ाई बड़ों के बीच तक पहुंच गई और बखेड़ा हो गया। शमीम ने अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सरफराज के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि इरशाद के जबड़े पर गोली लगने से घायल हो गया।

यहां से नमाज पढ़ कर निकल रहे राहगीर हाजी निजाम के भी पैर में गोली लग गई। घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सरफराज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि इरशाद और हाजी निजाम का उपचार चल रहा है। वहीं लोगों ने शमीम की पिटाई करनी शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शमीम का गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बखेड़ा हो गया। पुलिस का घेराव कर लिया, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही मामला शांत हुआ।
Previous Post Next Post

.