डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य मार्ग पर डुमरांव बाजार में लंगटू महादेव मंदिर के पास बुधवार की सुबह पिकअप से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक लंगटू महादेव मंदिर के पास वार्ड संख्या 23 निवासी नीरज यादव की सात वर्षीय बेटी छोटी कुमारी थी। वह घर से बैलून खरीदने के लिए पैसा लेकर दौड़ते हुए सड़क पार कर रही थी, तभी कोरानसराय की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के बाद चालक ने बच्ची को बचाने का बहुत हद तक प्रयास किया, लेकिन गाड़ी का एक चक्का उस पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद उपस्थित लोगों ने पिकअप को रोक कर चालक को भी कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस मौके पर पहुंची तथा चालक और पिकअप को थाना लेकर आ गई। दुर्घटना के विरोध में परिजन और आसपास के लोगों ने मृतक बच्ची का शव सड़क पर रख डुमराव-बिक्रमगंज एनएच 120 को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान डुमरांव पुलिस अपने स्तर से लोगों को समझाने का बहुत हद तक प्रयास करती रही, लेकिन नाराज लोग मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
लोगों का कहना था कि ऐसी दुर्घटना बाजार में अक्सर हो रही है, इसका स्थाई हल होना चाहिए। बाद में डुमरांव सीओ विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर रहे परिजनों से लंबी बातचीत की और पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम हटाया। इस दौरान साढे़ तीन घंटे लोग जाम में फंसे रहे। जिस पिकअप से दुर्घटना हुई वह डुमरांव की ही थी और उसके चालक की पहचान दक्षिण टोला निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई।