कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई के जुही-कमोठे गांव से सामने आया है। इस मामले में यहां जीवन बिताने वाली एक 37 वर्षीय महिला को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर केरोसिन डालकर जला दिया क्योंकि उसने उसे खाना परोसते वक्त मटन का छोटा टुकड़ा दिया था। मामले में बुरी तरह से झुलसी औरत को सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था किन्तु पिछले 9 दिसंबर को वो मर चुकी है।
मामले में पुलिस के मुताबिक, मतृका पल्लवी सरोडे एक गृहणी थी, आरोपी मारुति सरोडे उसका पति है जो कि नांदेड़ में मजदूरी का काम करता था। इस दंपती के 4 नाबालिग बच्चे भी हैं। वहीं सीनियर इंस्पेक्टर बाबासाहेब टुपे ने मामले के संबंध में कहा कि, ''बीते 4 दिसंबर को रात के भोजन के वक्त महिला का पति इस बात से नाखुश हो गया क्योंकि उसने उसे कम मात्रा में मटन परोसा था।
पति अल्कोहल के नशे में था उसने क्रोध में आकर पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी। बच्चों ने सहायता हेतु आवाज लगाई तो पड़ोसी उसे बचाने के लिए आए। पड़ोसी उसे नेरुल के चिकित्सक वाई पाटिल अस्पताल ले गए। अगले दिन जख्मी औरत को सायन के अस्पताल में भर्ती कराया गया।'' वहीं बीते 9 दिसंबर को औरत ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने ही क्रोध में आकर उसे आग लगा दी थी व तत्पश्चात पुलिस ने छानबीन शुरू की।