लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों को सहारा देगी यशराज फिल्म्स, सीधे बैंक खातों में डालेगी पैसा


कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है। हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं जबकि लाखों लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है। कोरोना की सबसे बड़ी मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है, क्योंकि उनकी आमदनी का जरिया ही खत्म हो गया है। दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड ने कलाकारों ने भी कई कदम उठाए हैं। 


यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड के दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहयाता देने का ऐलान किया है जिनकी लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी छिन गई है। यश चोपड़ा फाउंडेशन सीधे उन लोगों के बैंक खाते में पैसा डालेगी जिनको इस समय आर्थिक सहायता की जरूरत है। उनकी मदद के दायरे में कारपेंटर, स्पॉट बॉय जैसे तमाम लोग शामिल हैं जिनको इस समय तत्काल सहायता चाहिए।


यशराज फाउंडेशन कई चरणों में बॉलीवुड में काम करने वाले दि‍हाड़ी मजदूरों पर 1।5 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बॉलीवुड के और भी ऐसे सितारे हैं जिन्होंने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का ऐलान किया है। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, हर किसी ने इस मुश्किल घड़ी में इस वर्ग का खासा ध्यान रखा है। एकता कपूर ने तो अपनी एक साल की सेलरी तक लेने से इनकार कर दिया है।

Previous Post Next Post

.