बेटे को मारकर प्रेमी संग भागने वाली महिला ने ही की थी बेटी की हत्या, पति को भी लगाना चाहती थी ठिकाने...लेकिन

अपने ढाई साल के बेटे दिव्यांशु को बेड बॉक्स में बंद कर मारने वाली रूपा ने एक ही कत्ल नहीं किया, बल्कि इससे पहले अपनी साढ़े 6 महीने की बेटी कोमल को भी मार डाला था। बच्चों के अलावा वह अपने पति को भी ठिकाने लगाना चाहती थी। हालांकि, उसके पति को उसकी करतूतों का पता चल गया। मौका पाकर रूपा अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। पुलिस ने अब रूपा को धर दबोचा है। पुलिस की पूछताछ में रूपा ने ही खुद ही बच्चों की हत्या किए जाने की बात कुबूली।
रूपा ने बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि, 6 माह की कोमल को जब मैंने दूध पिलाने के लिए गोद में उठाया था, तो उसकी गर्दन की हड्डी दबाकर तोड़ दी थी और मुंह बंद कर सांसें रोक दी थीं। इसी तरह बीते दिनों ढाई साल के बेटे दिव्यांशु को बेड में बंद करके मारा था। उसके बाद घर से भाग गई थी। करीब 24 घंटे के बाद पति ने जब बेड बॉक्स खोला तो उसमें दिव्यांशु की लाश पड़ी मिली। रूपा की बातें सुनने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

यह पता चला है कि, रूपा और उसके पति दशरथ में अनबन चलती रहती थी। रूपा ने ​बेटे दिव्यांशु की रविवार को हत्या कर दी थी। दिल दहलाने वाली यह वारदात बुड़ैल के मकान नंबर-1658 की है। जिसका खुलासा रविवार रात 8:30 बजे करीब उस वक्त हुआ था, जब बच्चे का पिता अपना काम खत्म कर घर लौटा। पत्नी और बच्चे को गायब देख वह घबरा गया। दशरथ ने जब अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने बताया कि बच्चा बेड बॉक्स के अंदर है। उसके बाद जैसे ही दशरथ ने बेड बॉक्स खोला तो अंदर बच्चे की लाश पड़ी मिली। बाद में पुलिस ने दशरथ के बयानों पर पत्नी रूपा के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर गिरफ्तार कर लिया।
Previous Post Next Post

.