बुधवार का दिन गणेश जी के लिए ख़ास माना जाता हैं. इस दिन गणेश भगवान के मंदिरों में भी भक्त जनो की बहुत भीड़ होती हैं. आप ने अक्सर नोटिस किया होगा कि हर बुधवार को सुबह से लोग गणेश जी को मनाने में लग जाते हैं. फिर ये सिलसिला सुबह से लेकर शाम या रात के लगभग 9 बजे तक चलता रहता हैं. लेकिन नोट करने वाली बात यह हैं कि बुधवार को रात्रि के 9 बजे से लेकर 12 बजे तक बहुत कम लोग होते हैं जो गणेश जी को याद करते हैं.
बस आपको इसी टाइम स्लॉट का फायदा उठाना हैं और बुधवार को रात में सोने से पहले (12 बजे के पहले) कुछ ऐसे ख़ास काम करना हैं जिस से गणेश जी आप से प्रसन्न होंगे. इसका कारण यह हैं कि इस टाइम फ्रेम में बहुत कम भक्त जन गणेश जी को याद करते हैं ऐसे में जब आप उनकी आराधना करते हो तो वो आपका विशेष ख्याल रखते हैं. तो चलिए जानते हैं कि रात को सोने से पहले गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आपको क्या के करना हैं…
बुधवार की रात करे ये काम, होगी गणेश जी की कृपा

1. बुधवार के दिन रात को सोने से पहले एक बार स्नान कर ले और गणेश जी के आगे घी के दो दिपक लगाए. इसके बाद 7 अगरबत्तियां लगा कर गणेश मंत्र का जाप करे. इसके बाद गणेश जी के चरण स्पर्श कर उन्हें ढोक दे और सीधा बिस्तर पर सोने के लिए चले जाए. याद रहे गणेश जी की पूजा समाप्त करने के बाद आपको कोई भी काम नहीं करना हैं बस सीधा बेडरूम में जाकर सौन हैं. ऐसा करने से घर में रात भर सकारात्मक उर्जा का वास बना रहता हैं और दिनभर की नेगेटिव एनेर्जी ख़त्म हो जाती हैं. इस प्रकार अगले दिन सकारात्मक माहोल में लक्ष्मी जी के घर में आने के चांस बढ़ जाते हैं.

2. बुधवार की रात गणेश जी को शुद्ध लडडू का भोग लगाए. इसके बाद ये लड्डू रात भर गणेश जी के सामने रहने दे. अगले दिन सुबह लड्डू का प्रसाद सबसे पहले किसी भिखारी को दे, इसके बाद घर के सभी सदस्य ये प्रसाद खा ले. ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती हैं.

3. बुधवार के दिन सुबह स्नान कर घर के मंदिर में विराजमान गणेश जी को मोदक के लड्डू में 4 लौंग गाड़ के चढ़ा दे. अब उसी दिन रात में इस लड्डू का प्रसाद ग्रहण करे और लौंग को घर की तिजोरी और पर्स में रख ले. ऐसा करने से आपके पास पैसा हमेशा बना रहेगा.