कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन छह से नौ अगस्त तक हो सकता है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह चैंपियनशिप शहर के हाडिंर्ग पार्क कोर्स में ही होगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन अमेरिकी पीजीए करता है। इस चैंपियनशिप का आयोजन पहले 14 से 17 मई तक होना था पर पीजीए ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया था। कोरोना के कारण अभी सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं।
अमेरिका में भी इसके प्रभावितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। वहीं इससे पहले वर्ष की पहली मेजर चैंपियनशिप द मास्टर्स को भी स्थगित कर दिया था। अमेरिकी ओपन न्यूयॉर्क में 18 से 21 जून और ब्रिटिश ओपन केंट में रॉयल सेंट जार्ज में 16 से 19 जुलाई तक होंगे हालांकि माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ये मुकाबले भी स्थगित किये जा सकते हैं क्योंकि देश में कोरोना प्रभावितों की तादाद लगातार बढ़ रही है।