राजधानी बस की ठोकर से कार के उड़ गए परखच्चे, नवागढ़ बीएमओ हुए गंभीर, बिलासपुर रेफर

तेज रफ्तार राजधानी बस ने कार चालक नवागढ़ बीएमओ को जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। बीएमओ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सीने, हाथ व चेहरे में गंभीर चोटे आई हैं। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीएमओ को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। साथ ही बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई है।
भंवरपुर शिवरीनारायण से कोरबा के बीच चलने वाली राजधानी बस क्रमांक सीजी 11 डीबी 0194 हर रोज की तरह शुक्रवार को भी नवागढ़ थाना अंतर्गत गांव अमोरा के पास पहुंची थी। बस अमोरा मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तेज एवं लापरवाही वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक सीजी 11 एयू 2603 में विभागीय काम निपटाकर आ रहे नवागढ़ बीएमओ को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बीएमओ यशपाल खन्ना के सीना, हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई है। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में किसी ने डायल 112 को फोन लगाया।

डायल 112 की टीम पहुंची और घायल बीएमओ को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीने में ज्यादा चोट लगने के कारण उसे तत्काल बिलासपुर बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस चालक फरार है, इसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
Previous Post Next Post

.