राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चलते एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी शराब की तस्करी करने वाला अम्बिका प्रसाद है और 21 वर्षीय मृतक नेकराम आरोपियों के घर पर ही काम करता था. आरोपी की बहन की शादी उत्तर प्रदेश में हुई थी. बहन कभी-कभी मायके आती थी. इसी दौरान नेकराम की अम्बिका प्रसाद की बहन से दोस्ती हो गई.
दोनों के बीच बातचीत होने लगी और यह बातचीत मोहब्बत में बदल गई. एक दिन मौका पाकर नेकराम अम्बिका की बहन के साथ घर से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नेकराम ने अपनी प्रेमिका को राजस्थान में कमरा किराए पर दिलवा दिया और दिल्ली वापस आकर अम्बिका प्रसाद के साथ काम करने लगा, ताकि किसी को कोई शक न हो.
वहीं, अपनी बहन को तलाश रहे अम्बिका प्रसाद और उसके भाइयों को खबर मिल गई कि नेकराम ही उनकी बहन को भगाकर ले गया है और कहीं पर छुपाकर रखा है. इसके बाद तीनों भाइयों ने नेकराम को 16 अगस्त को घर में कैद करके इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.