बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर पुलिसवाले ने कर दिया पूरे परिवार की हत्या और फिर....

राजधानी रांची में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. शहर के बड़गांई इलाके में एक पुलिस वाले ने अपने ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. और उसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. पुलिसकर्मी ने बड़ी बेरहमी से चाकू और हथौड़ी से मारकर पत्नी,बेटे और बेटी की हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी पुलिसकर्मी ब्रजेश तिवारी स्पेशल ब्रांच में कार्यरत है, वहीं मौके पर से चूहा मारने की दवा,नींद की दवा और हथौड़ी भी पुलिस को बरामद हुई है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र में एसआईबी के जवान ब्रजेश तिवारी ने घटना को अंजाम दिया. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान था. और उसी गुस्से में आकर उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. पूरे परिवार की हत्या के बाद पुलिसकर्मी ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. जो अभी रांची के रिम्स में भर्ती है. वहीं घर मालिक ने बताया कि पूरा परिवार काफी खुशहाल था लेकिन अचानक इस तरह की घटना हो जाएगी. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. 

साथ ही उन्होंने बताया कि देर रात ब्रजेश की बहन अपने पूरे परिवार के साथ आकर घर का दरवाजा जोर जोर से खटखटाया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद घर मालिक के साथ जबरदस्ती दरवाजा तोड़ घुसे तो अंदर का हाल देख वे भी अचंभित हो गए. पूरे घर मे खून बिखरा था,दोनो बच्चे बेड के नीचे मरे पड़े थे. तो वहीं पत्नी बेड पर मृत पड़ी थी और खुद ब्रजेश बेड पर बैठे हुए थे .ये नज़ारा देखते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कमरे में सील किया. और जवान को अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. ब्रजेश पलामु जिले के रहेला के रहने वाले हैं. बच्चो का नाम खुशबू और बादल. वहीं पत्नी का नाम रिंकी बताया जा रहा है.
Previous Post Next Post

.