तेज रफ्तार कार पलटने से पिता और पुत्र की मौत, बहू को खरोंच भी नहीं आई, विदाई कराकर लौट रहे थे घर

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थानांतर्गत लेदो नदी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नाजुक हालत में उसे अंबिकापुर अस्पताल में लाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। कार की पिछली सीट में बैठने के कारण पत्नी को खरोंच तक नहीं आई। कार दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
छत्तीसगढ़ के बेमतरा के समृद्धि विहार, आनंद वाटिका निवासी रजनीश सिंह पिता बच्चा सिंह 24 वर्ष की शादी 1 वर्ष पूर्व ही बिहार के वेस्ट चंपारण जिले में हुई थी। उसका पैतृक मकान भी वहीं है। रजनीश अपने पिता के साथ गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसने ससुराल से पत्नी की भी विदाई करा ली। वह रविवार की सुबह पत्नी और पिता को कार क्रमांक सीजी 25 जी-9992 से लेकर बेमेतरा लौट रहा था। सुबह करीब 8.30 बजे तीनों बनारस-अंबिकापुर मार्ग पर बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत लेदो नदी पुल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।

रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार की आगे की सीट पर बैठे बच्चा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रहा रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे की सीट पर बैठी रजनीश की पत्नी को खरोंच तक नहीं आई। मौके पर जुटी भीड़ द्वारा गंभीर रूप से घायल रजनीश को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।
Previous Post Next Post

.