सावन के किसी भी दिन घर में चुपचाप लगा दें ये पौधा, पैसे को चुम्बक की तरह खींचेगा




जैसा की हमसब जानते हैं कि सावन का महिना शुरू हो चुका है, हर कोई भगवान शिव को खुश करने के प्रयास में लगा हुआ है लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे अपनाने के बाद आपका जीवन एकदम से बदल जाएगा। पौधे लगाने का शौक बहुत लोगों को होता है लेकिन कुछ लोगों को ये जानकारी नहीं होती है कि कौन सा पौधा उनके लिए सही साबित होगा तो आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे के बारे मे बताने जा रहे है जिसे लगाने के बाद आप जीवन भर सुखी रहेंगे।


ध्‍यान रहे अगर इस पौधे को सावन के महिने में लगाते हैं तो इसका असर काफी ज्‍यादा होगा। शिव पुराण के अनुसार आक और धतुरा भगवान शिव के प्रिय पुष्प हैं। भगवान शिव को आक के फूल अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है तथा कई जन्मों के पापों का शमन हो जाता है। आक एक ऐसा पौधा है, जिसकी सहायता से आप अपने घर और जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। शास्‍त्रों के अनुसार भगवान शिव हर बुराई को समाप्त करने वाले हैं, वे तंत्र साधनाओं के जनक हैं। यही कारण है कि इस पौधे के पत्ते, टहनी, पुष्प और जड़ के कई तांत्रिक प्रयोग हैं।

आइए जानते हैं आक के पौधे से जुड़े कुछ आसान उपाय को जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार आक का पौधा जिस घर में होता है, उस घर में सभी वास्तु दोष नष्ट हो जाते हैं और उस भवन में रहने वाले व्यक्ति को अपार धन सम्पदा प्राप्त होती है। जिस घर में इसकी जड़ होती है वहां कभी भी निर्धनता नहीं रहती और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहता है। अपने इन अद्भुत गुणों के कारण ही इसे आधुनिक कल्पवृक्ष कहा जाता है।यह पौधा बड़ा ही चमत्कारी एकाग्रता, स्वास्थ्य और उत्साह को देने वाला है। इसे अपने घर में रखने वाले पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है। इस पौधे में विशेष औषधीय गुण होते हैं।
Previous Post Next Post

.