रीवा जिले में परिवहन विभाग ने नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान शुरू कर दिया है। आरटीओ की चेकिंग के दौरान बगैर परमिट बस चलती मिली। इसके अलावा फिटनेश, ओवरलोड, प्रेशर हार्न, नंबर प्लेट आदि नियम-कायदे की अनदेखी करने वालो वाहनों का चालान किया गया है। अभियान के तहत चेकिंग के दौरान आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बगैर परमिट यात्रियों को यात्रा करा रही बस को जब्त की कार्रवाई के साथ ही 22 वाहनों का चालान किया है।
उप परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ परिवहन सुरक्षा स्कवाड के साथ विशेष चेकिंग अभियान की विशेष जांच की। आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चेकिंग के दौरान मनगवां थाना क्षेत्र में बस बगैर परमिट दौड़ रही थी। जांच के दौरान दस्तावेज नहीं मिला। टैक्स भी नहीं जमा था। जिसे जब्त कर मनगवां पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान 22 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 1,19,700 रुपए का राजस्व शासन के खजाने में जमा किया गया है। वाहनों की जांच के दौरान बगैर परमिट 4 वाहन पकड़े गए हैं। जबकि इतनी ही संख्या में ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है। इसी तरह बगैर फिटनेश दो और प्रेशर हार्न पर दो वाहनों का चालान हुआ है। इसके अलावा अन्य नियमों का पालन नहीं करने वाले 8 वाहनों का चालान किया गया है। इसी तरह एक बगैर वार्दी वाहन चालक और एक अन्य वाहन को नंबर प्लेट नहीं लगा होने पर जुर्माना किया गया है।