इसमें कोई संदेह नहीं, कि एक बच्चे को जन्म देते समय जो दर्द महिला को होता है, उसे कोई दूसरा नहीं समझ सकता. बरहलाल औस्ट्रेलिया में कम उम्र की प्रेग्नेंट लड़किया ऐसे ही लेबर पेन से बचने के लिए कई तरह के खतरनाक तरीको का इस्तेमाल करती है. जी हां आपको बता दे कि इस दौरान वो स्मोकिंग करती है. दरअसल उनका मानना है, कि पेट में बच्चा होने के दौरान यदि सिगरेट का इस्तेमाल किया जाए तो इससे बच्चे का साइज छोटा हो जाता है. जिसके चलते साइज छोटा होने से बच्चा हल्का हो जाता और फिर डिलीवरी के समय ज्यादा पेन नहीं होता.
गौरतलब है, कि ऑस्ट्रेलिया में एक रिसर्च के दौरान ही इस बात का खुलासा किया है. इस रिसर्च के मुताबिक लड़कियों को इस बात की जानकारी होती है, कि सिगरेट पीने से पेट में पल रहे बच्चे को अस्थमा हो सकता है. इसके बावजूद भी वो प्रेग्नेंसी के दौरान आराम से स्मोकिंग करती है. दरअसल लड़कियों का कहना है, कि उन्हें अस्थमा का खतरा मंजूर है, पर एक हेल्दी बेबी को डिलीवरी देने के दौरान जो पेन होता है, वह उसे नहीं सह सकती. गौरतलब है, कि ऑस्ट्रेलिया में स्मोकिंग से जुड़े इस सच का खुलासा दस साल मानव विज्ञानं पर स्टडी करने के बाद जारी की गयी रिपोर्ट में हुआ है.
बता दे कि यह रिपोर्ट 2016 में ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी ने जारी की थी. इसके इलावा रिसर्च से ये भी पता चला है, कि लड़कियों को इसका आईडिया सिगरेट के पैकेट पर लिखी वार्निंग से मिला था. जी हां बता दे कि ऑस्ट्रेलिया में सिगरेट के पैकेट पर ये वार्निंग लिखी होती है, कि प्रेग्नेंसी के दौरान इसे पीने से बेबी का वजन कम हो सकता है.